23
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम धामी आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली के दौरे के दौरान सीएम धामी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम जीत के लिए और उनको जिम्मेदारी देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताएंगे।
जानकारी के अनुसार सीएम धामी गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जहां सीएम धामी नेताओं का आभार जताएंगे। साथ ही राज्य की लंबित विकास योजनाओं पर भी केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे।