21
पौड़ी : जनपद की कोतवाली पौड़ी के चौकी पाबो पर 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पौड़ी खिर्सू मार्ग पर गौड़ख्या मांडाखाल के समीप एक वाहन UK12-CA-5786 यूटिलिटी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई है| उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचे। गहरी खाई होने के कारण चौकी प्रभारी द्वारा फायर सर्विस व जिला आपदा प्रबन्धन टीम को मौके पर बुलाया गया। लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, को पुलिस कार्मिकों द्वारा फायर सर्विस एवं जिला आपदा टीम की सहायता से गम्भीर रुप से घायलों का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पौड़ी भेजा गया।
नाम पता घायल
- सर्वर पुत्र जाकिर हुसैन, निवासी- भागलपुर, बिहार।
- देवेन्द्र सिंह पुत्र छौनदाड़ सिंह, निवासी- अलकनन्दा विहार, श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक दीपक पंवार
- मुख्य आरक्षी जितेन्द्र मलिक
- आरक्षी केशर चौहान
- आरक्षी लक्ष्मण
- आरक्षी 291 ना0पु0 रविन्द्र भट्ट
- फायर सर्विस टीम
- जिला आपदा प्रबन्धन टीम