32
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के समस्त प्राध्यापकों द्वारा दीर्घवकाश में की गई कटौती के सम्बंध में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो डॉ एल आर राजवंशी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशक को प्रेषित किया गया संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन l राजकीय महाविद्यालयों में शीत अवकाश और ग्रीष्म अवकाश के रूप में 60 कार्य दिवसों रविवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर दीर्घ अवकाशों का प्रावधान रहा है। यूजीसी के प्रावधानों के अनुसार 60 कार्य दिवसों रविवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर दीर्घ अवकाशों का प्रावधान है। शासन के नए पत्र के अनुसार इसे 50 दिन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राध्यापक अपना शोध कार्य इन्ही दीर्घ अवकाशों में करते हैं। ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि पूर्व की व्यवस्था 60 कार्य दिवसों रविवार और राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर दीर्घ अवकाशों का प्रावधान को बने रहना का अनुरोध किया। और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर महाविद्यालय की प्राचार्य को अपना ज्ञापन सौंपा।