पत्रकारिता एवं पर्यावरण क्षेत्र में अमूल्य योगदान हेतु कमल बिष्ट को सुधीन्द्र सम्मान से किया सम्मानित

by doonstarnews
 
कोटद्वार। जनसरोकारों व जन, जंगल, जमीन एवं वन्यजीव व पर्यावरण से जुड़े दुंदुभि साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक स्व. सुधीन्द्र नेगी के स्थापित वार्षिक पत्रिका “प्रयास” के 12 वें अंक का विमोचन समारोह पूर्वक नगरनिगम कोटद्वार के झंडीचौड़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाजिक संगठन, पत्रकारिता से जुड़े व्यक्तित्व, जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों ने द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखण्ड आंदोलन से विभिन्न राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, दैनिक समाचार पत्रों सहित साप्ताहिक समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पत्रकार कमल बिष्ट को द्वितीय सुधीन्द्र सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
सुधीन्द्र नेगी स्मृति सम्मान के आयोजक उनके सुपुत्र वर्तमान पार्षद अमित नेगी ने झंडीचौड़ स्थित स्वतंत्रता संग्राम गोकुल सिंह नेगी पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मनीषियों को मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, अति विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम अध्यक्ष नगर निगम मेयर हेमलता नेगी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एनके ढौंडियाल एवं दैनिक जयंत के संपादक नागेन्द्र उनियाल, विशिष्ट अतिथि डॉ सोनिया आनन्द ने पत्रकार सुधीन्द्र सम्मान 2023 प्रदान किए । पत्रकार कमल बिष्ट को पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन के साथ ही राष्ट्र व समाजिक सरोकारों के लिए पत्रकारिता के प्रति समर्पण हेतु चयनित किये जाने पर पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर है। इस अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरणविद् जगत सिंह चौधरी जंगली, पत्रकारिता जगत से जुड़े हिमांशु बडोनी, सुभाष चंद्र नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार पंडित सूरज कुकरेती, वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर पंवार, दर्शनी देवी, अरूण नेगी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Posts