35
कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल कर दिए हैं जिसमें शुक्रवार को अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, महामंत्री नवीन गोयल उर्फ विक्की, मनोज अग्रवाल और कोषाध्यक्ष पद पर राजीव गोयल व सुबोध कर्णवाल ने नगर में शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल किया था वहीं नामांकन के दुसरे दिन शनिवार को अध्यक्ष पद पर सुबोध गर्ग ने अपने समर्थकों के साथ नगर में शक्ति प्रदर्शन कर नजीबाबाद रोड स्थित कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया । चुनाव प्रभारी राकेश गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद में दो, महामंत्री पद में दो, कोषाध्यक्ष पद में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य का फैसला करने उतरेंगे । बताया कि चुनाव में करीब 1600 व्यापारी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।