9
पौड़ी : जनपद के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोर के यौन शोषण के आरोप में एक बाबा के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाबा पर तीन साल से किशोर के यौन शोषण करने का आरोप है। जिला बाल कल्याण समिति की शिकायत पर लक्ष्मण झूला थाने में बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बाल कल्याण समिति की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया कि रजनीश गिरी नामक बाबा अपने आश्रम में रह रहे 14 वर्षीय किशोर का तीन साल से यौन शोषण कर रहा है। इस पर पुलिस ने दो सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है।