12
- कैरियर काउंसलिंग की गुणवत्तापूर्ण जानकारी के लिए ऑनलाइन क्लास पर फोकस।
- कैरियर काउंसलिंग को लेकर बेहतर ऑनलाइन कोचिंग सेंटरों से समन्वय स्थापित करेगा सेवायोजन विभाग।
- स्वरोजगार को बढ़ावा,बैकों में कर्ज के आवेदन लम्बित न रखे – डीएम
बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में सेवायोजन,उद्योग और श्रम विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्वरोजगार अपनाने वाले उद्यमियों के बैकों में लम्बित आवेदनों में ऋण वितरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग को दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। जिले में छोटे व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों को भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो से आच्छादित करें। ताकि वे अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके। जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा की।
सेवायोजन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन अधिकारी को बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में सहायता करने के साथ ही स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने और बच्चों को कौशल विकास एवं कैरियर काउंसलिंग की जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के कौशल विकास और कैरियर काउंसलिंग को लेकर बेहतर कोचिंग सेंटरों से तारतम्य स्थापित करते हुए ऑनलाइन क्लास के माध्यम से भी बच्चों को जानकारी देने के लिए प्लान बनाया जाए। ताकि जिले के बच्चों को समयबद्धता के साथ रुचिपूर्ण और गुणवत्तापरक जानकारियां मिल सके। बच्चों के कैरियर काउंसलिंग एवं रोजगार सृजन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को देने के लिए ई-बुक पर भी जोर दिया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने श्रम विभाग की भी समीक्षा की। तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रमोहन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत,प्रभारी श्रम अधिकारी राबिया बेगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।