8
हरिद्वार : ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरिद्वार द्वारा रंगोली और स्वस्थ्य बालक प्रतिस्पर्धा एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरी बालिकाओं द्वारा राज्य स्थापना दिवस के विषय पर रंगोलिया बनायी गईं । कार्यक्रम में 2 से से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन, लंबाई,स्वास्थ्य जाँच के आधार स्वस्थ बालक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप 5 प्रथम, ग्रुप 1 द्वितीय एवं ग्रुप 4 तृतीय स्थान पर रहे। स्वस्थ बच्चा प्रतियोगिता में 2 से 3 वर्ष कैटेगरी में अदिति प्रथम, पीहू द्वितीय एवं तानिया तृतीय स्थान पर रहे। 3 से 6 वर्ष कैटेगरी में नक्ष प्रथम, ओशी द्वितीय एवं कृष तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट और छोटे बच्चों को उपहार दिए गए ।
इस अवसर पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादराबाद द्वितीय वर्षा शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरिद्वार शहर संदीप कुमार, सुपरवाईजर गीतिका, रागिनी जोशी, नीलम, गीता शर्मा, प्रतिभा गोस्वामी, ऋचा गर्ग, सुमन रावत और कुसुम उपस्थित रहे ।