6
कोटद्वार । भारत विकास परिषद की कोटद्वार शाखा की ओर से रविवार को आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान परिषद की ओर से नवदंपत्तियों को जीवनोपयोगी वस्तुएं भी भेंट की गई।
रविवार को नगरनिगम कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित एक बारातघर में आयोजित विवाह समारोह के अवसर पर परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष अनिल माहेश्वरी ने कहा कि परिषद की ओर से हर साल आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जाता है जो समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है। संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि समारोह में बीना और सुरेश, शिवानी और सोहन लाल, मोनिका और मनदीप और अंशिका नेगी और विनय पंथवाल पंडित जानकी प्रसाद द्विवेदी के सान्निध्य में परिणय सूत्र में बंधे। बताया कि परिषद की ओर से सभी वर वधू को जीवनोपयोगी वस्तुएं भी भेंट स्वरूप दी गई। बताया कि परिषद द्वारा अब तक 60 कन्या विवाह समारोह आयोजित किये जा चुके हैं।
समारोह में मौजूद पूर्व कैबिनेट मन्त्री सुरेंद्र सिंह नेगी और निवर्तमान महापौर हेमलता नेगी ने भी वर वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र अंथवाल, प्रान्तीय महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, गोपाल बंसल और श्याम सुंदर अग्रवाल सहित परिषद के अन्य सदस्य मौजूद रहे।