6
पौड़ी : 2025 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले उत्तराखंड के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। IPL ऑक्शन में उत्तराखंड के आकाश मधवाल करोड़पति बन गए हैं। जो मूल रूप से पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक के निवासी है। आकाश को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में लिया है। बीती 23 नवंबर को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हैट्रिक जमा कर इतिहास रचने वाले आकाश दूसरी बार IPL में अपना हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे। दुबई में चल रही IPL 2025 की नीलामी के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।