4
कोटद्वार । पौराणिक गेंद मेला, सांस्कृतिक व क्रीड़ा समिति डाडामंडी की ओर से मेले के कार्यक्रमों के अंतर्गत गुरुवार को क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कर दिया गया है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस पर क्रिकेट प्रतियोगिता आरंभ की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि देव प्रसाद बलूनी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समिति द्वारा संचालित यह मेला हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। इस मेले के माध्यम से क्षेत्रीय भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर डाडामंडी के छात्रों ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत भेल्डा इलेवन और कंगारू इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसमें भेल्डा इलेवन विजयी रही। इस दौरान गेंद मेला समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी, सचिव किशन लाल चौधरी, दीपक चौहान, प्रमोद चौहान, जगदीश रावत, आशीष तिवारी और शशिदेव डोबरियाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।