1
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय द्वारा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु ‘ बीजीयू नेक्स्ट जेन टैलेण्ट हण्ट 2024 ‘ प्रतियोगिता का आयोजन पांच केन्द्रों पर तीन दिवसों में सम्पन्न होगा। पहला, 20 दिसम्बर 2024 को राइका सतपुली में, दूसरा, 21 दिसम्बर 2024 को राइका जयहरीखाल व गुरुकुल इण्टरनेशनल चन्दनपुरा नजीबाबाद तीसरा, 22 दिसम्बर 2024 को कै. गं. सिं. राइका लालढांग व बीजीयू परिसर स्थित परीक्षा केन्द्र में किया जाएगा। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने बताया कि कक्षा 12 में अध्ययनरत् छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं जिसका पंजीकरण नि:शुल्क है। परीक्षण में सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति परीक्षण, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा समय 11:00- 1:00 बजे तक होगा। अब तक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 1674 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
प्रो. राणा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रतियोगिता हेतु तैयार करना है वहीं उनकी तर्कक्षमता, सामान्य ज्ञान, विज्ञान व गणित की समझ का मूल्यांकन करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता से प्रतिभा को तरासने में सहायक सिद्ध होगा। प्रतियोगिता के परिणाम के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलाधिपति/चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को रुपये 11000/- द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 5000/- व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को रूपये 2500/- का पुरस्कार व प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिये जाएंगे। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु समिति गठित कर दी गयी है। इस हेतु कार्यक्रम समन्वयक शशि रावत, परीक्षा संयोजक राहुल राजपूत व सह संयोजक गुरजंट सिंह को बनाया गया है जो निरीक्षकों के साथ समन्वय कर प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में भूमिका निभाएगी। डीन इंचार्ज व फार्मेसी प्राचार्य डॉ. के. सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार के पर्यवेक्षण में एक समिति बनाई गई है जो प्रतियोगिता में केन्द्रों का पर्यवेक्षण करेगी व परीक्षा की पारदर्शिता पर नजर रखेगी।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी है व उम्मीद जताई कि टैलेण्ट हण्ट से प्रतिभा को तलाशने में मदद मिलेगी।