नई दिल्ली : गुरुवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में भूकंप के तेज झटकों से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 9:04 बजे आए इन झटकों के बाद कई इलाकों में लोग दहशत में घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में महसूस किए गए। हालांकि, फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
जैसे ही कंपन महसूस हुए, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया तेज हो गई और कई इलाकों से झटकों की पुष्टि होने लगी। समाचार एजेंसी ANI ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि झटके काफी तेज थे और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
भूकंप का केंद्र और तीव्रता को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी आनी बाकी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार झटके शक्तिशाली थे और कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांत रहें और किसी भी अफवाह से बचें। एनडीआरएफ और अन्य आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।