5
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से एक किलो 621 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोतवाली निरीक्षक अनुरोध व्यास ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को कोतवाली पुलिस की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पिट्टू बैग से एक किलो 621 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम देवर खडोरा निवासी नवल किशोर बताया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।