गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड की होनहार बेटियां अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। इसी क्रम में पोखरी ब्लॉक के उत्तरों गांव की बेटी नेहा बिष्ट ने 95.98 फीसद अंकों के साथ यूजीसी नेट परीक्षा उर्त्तीण की है।
उत्तरौं गांव की बेटी नेहा ने प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय उत्तरौं से प्राप्त की। हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की परीक्षा उसने जीजीआईसी गोपेश्वर से उत्तीर्ण की। इसके बाद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से स्नातक की डिग्री हासिल की। राठ महाविद्यालय पैठाणी (पौड़ी) से पीपीएड तथा जसपाल राणा स्पोटर्स कालेज देहरादून से एमपीएड की शिक्षा ग्रहण की। नेहा सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती है। नेहा के पिता जयेंद्र सिंह बिष्ट भारतीय सेना से रिटायर्ड नायब सुबेदार है। जबकि माता मीना देवी गृहणी हैं। नेहा के नेट क्वालिफाइड करने पर परिवार में जश्न का माहौल है। लोग बेटी की सफलता पर परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे है।