गंगा नदी का जल स्तर बढ़ते देख, जिला प्रशासन मुस्तैद

by doonstarnews

मुनिकीरेती : पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल की पुलिस फोर्स और जल पुलिस सभी घाटों के किनारे मुस्तैदी से काम कर रही है। सभी घाटों पर अनाउंसमेंट के माध्यम से गंगाजल भर रहे कावड़ियों को सुरक्षित स्थान भेजने और घाटों से दूर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

कावड़ यात्रा के मध्य में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते टिहरी डैम और श्रीनगर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिस कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने राम झूला और जानकी सेतु के नजदीक के सभी घाटों पर पुलिस व जल पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देशन में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के सभी घाटों पर लाउड हेलर सिस्टम के माध्यम से जल पुलिस टीम के द्वारा लगातार घाटों पर गस्त की जा रही है व लोगों को सचेत किया जा रहा है। गंगा नदी का तेज बहाव के चलते खतरा बढ़ते देख पुलिस द्वारा सभी लोगों को सुरक्षित व चिन्हित घाटों पर ही स्नान करने की सलाह दी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत साई घाट, हनुमान घाट, नाव घाट,ओंकारानंद घाट, योग निकेतन घाट, पूर्णानंद घाट, जानकी सेतु घाट,भरत घाट और स्वामीनारायण घाट में लोहे की चेन लगाकर पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम और जल पुलिस सभी घाटों पर अलर्ट मोड पर तैनात है।

Related Posts