गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में 51 नए मतदेय स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है।
जिला निर्वाचन विभाग की ओर से उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान राजनैतिक दलों व ग्रामीणों की ओर से दिए गए मतदेय स्थलों के परिवर्तन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान 51 मतदेय स्थलों के स्थान परिवर्तन व संशोधन को लेकर सहमति बनी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश ने कहा कि जनपद में अधिक दूरी होने अथवा अन्य कारणों से मतदेय स्थल परिवर्तन और संशोधन के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनमें से सभी का भौतिक सत्यापन और चर्चा कर परिवर्तन अथवा संशोधन हेतु प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जिन्हें स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ विधानसभा में जहां 8 नए मतदेय केंद्र बनाए जाने हैं। 2 मतदेय केंद्रों में संशोधन के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। जबकि भाजपा के विनोद कनवासी की ओर से सूगी-करछूना मतदेय केंद्र के परिवर्तन का सुझाव दिया गया है। विधानसभा थराली में 17 और कर्णप्रयाग में 15 नए मतदेय केंद्र बनाने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जबकि कर्णप्रयाग विधानसभा में 9 व थराली विधानसभा में 6 मतदेय केंद्रों में संशोधन के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इस पर सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा सहमति जताई गई है।
बैठक में कांग्रेस के आनंद सिंह पंवार, भाजपा के विनोद कनवासी, आप के अनूप रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र चंद्र सती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीताराम उनियाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।