विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी की अध्यक्षता में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जशोधरपुर में बहुउद्देश्यीय शिविर, बोक्सा जनजाति को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

by doonstarnews

पौड़ी : स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जशोधरपुर, कोटद्वार में समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन पौड़ी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बोक्सा जनजाति की समस्याओं का समाधान और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना रहा।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग ने 2 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर और 2 को कान की मशीनें वितरित कीं। बाल विकास विभाग द्वारा 5 महिलाओं की गोद भराई, 5 को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और 3 बालिकाओं का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 4 लोगों को मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर में 10 आधार कार्ड तथा राजस्व विभाग द्वारा 5 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। इसके अलावा कृषि, उद्यान, उद्योग, नगर निगम, तहसील, जल संस्थान व विद्युत विभाग समेत कई विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को बोक्सा जनजाति की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त का भुगतान शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मंडी परिषद कोटद्वार अध्यक्ष सुमन कोटनाला समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Posts