कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट CPL आद्या परिहार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय, बटालियन और पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। आद्या परिहार ने थल सैनिक कैंप (TSC) में Health & Hygiene इवेंट में भाग लेकर शानदार उपलब्धियाँ हासिल कीं, यूनिट लेवल, इंटर बटालियन लेवल और इंटर ग्रुप लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर यह साबित किया कि मेहनत और अनुशासन से सफलता सुनिश्चित होती है। साथ ही उन्हें TSC इवेंट्स में मंच संचालन करने का अवसर भी मिला और DG NCC से विशेष सराहना प्राप्त हुई, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इस विशेष अवसर पर कोटद्वार महाविद्यालय में आद्या परिहार कि इस सफलता के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। NCC यानी National Cadet Corps भारत का एक ऐसा संगठन जो स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण, नेतृत्व कौशल और अनुशासन सिखाता है और कैडेट्स को ट्रेनिंग कैंप, सामाजिक सेवा और देशभक्ति कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता है।
कोटद्वार डिग्री कॉलेज की NCC कैडेट आद्या परिहार ने किया क्षेत्र का नाम रोशन, थल सैनिक कैंप के इवेंट में किया प्रतिभाग
1