कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण आज आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज परिसर में लायंस क्लब एवं कोटद्वार न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
शिविर में पहुंचकर उन्होंने स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना और उनकी आवश्यकताओं व समस्याओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने कहा- “स्वास्थ्य के प्रति निरंतर जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विविध प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएँ और सुविधाएँ उपलब्ध हो जाती हैं, जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत होती है।”
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि शिविर के लिए विशेष रूप से देहरादून से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को आमंत्रित किया गया है, जिससे कोटद्वार क्षेत्रवासियों को उन्नत परामर्श और उपचार का लाभ प्राप्त हो सकेगा। शिविर में स्थानीय नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य जाँच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं, साथ ही उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड पंजीकरण/सुधार एवं सौर ऊर्जा प्रकाश व्यवस्था (सोलर लाइट्स) से संबंधित जानकारी भी दी गई।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि- “इस प्रकार के शिविर समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा और जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। समाज में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर निरंतर अभियान चलाना ही स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में वास्तविक कदम है।”
इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारीगण, कोटद्वार न्यूज परिवार के सदस्य, चिकित्सक दल, शिविर के लाभार्थी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।