गोपेश्वर (चमोली)। आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर में प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य जारी है। सड़क और पैदल मार्गों को दुरूस्त करने का कार्य भी तेजी के साथ किया जा रहा है। धुर्मा के प्रभावित जिनके आशियाने ढ़ह गए हैं। उनके लिए प्रशासन की ओर से टेंट, रजाई, गद्दे तथा अन्य सामग्री भेजी गई है। नंदानगर की आपदा में सबसे ज्यादा धुर्मा गांव प्रभावित हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है। गांव तक पहुंचने वाला मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से गांव तक पहुंचना मुश्किल भरा है। प्रभावितों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए रविवार को प्रशासन की ओर मजदूरों के माध्यम से 15 टेंट, 50 गद्दे, तकिए और वर्तन पहुंचाए गए है। सड़क को खोलने के लिए जेसीबी मशीन तथा मजदूर जुटे हुए है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि धुर्मा गांव तक जाने के सड़क मार्ग को खोलने का तेजी से कार्य चल रहा है। प्रभावितों के लिए टेंट, वर्तन, गद्दे, तकिया आदि भेज दिए गए है ताकि प्रभावितों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए इसके लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे है।