गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के नवनियुक्त जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कर्णप्रयाग में निवर्तमान डीएम संदीप तिवारी से चमोली जिले में आपदाओं के बाद पुनर्निर्माण कार्यों पर चर्चा की।
नए जिलाधिकारी गौरव कुमार ने निवर्तमान जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी से कर्णप्रयाग में विस्तार से आपदा प्रभावित क्षेत्र के बारे में चर्चा की। इस दौरान निवर्तमान डीएम तिवारी ने चमोली जिले के महत्वपूर्ण विषयों पर चल रहे कार्यों की जानकारी साझा की। खास कर पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान, हेमकुंड साहिब रोपवे, जोशीमठ भू-धंसाव ट्रीटमेंट, कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर भू-धंसाव ट्रीटमेंट, थराली तथा नंदानगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के ट्रीटमेंट को लेकर दोनों अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा तथा गौचर मेले की तैयारियों पर भी दोनों अधिकारियों ने मंथन किया। भेंट के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच चमोली जिले के सर्वागिण विकास, जनहित के कार्यों की निरंतरा तथा प्रशासनिक समन्वय पर सकारात्मक चर्चा हुई।
इस दौरान निवर्तमान डीएम संदीप तिवारी विश्वास जताया कि गौरव कुमार के नेतृत्व में चमोली जनपद विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। नव नियुक्त डीएम गौरव कुमार ने डा. संदीप तिवारी के मार्ग दर्शन तथा अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि वह जिले के समर्ग विकास तथा आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे। यह पहला अवसर है जब किसी निवर्तमान डीएम ने नवांगतुक डीएम के साथ जनपद के हालातों पर विस्तार से चर्चा की हो।