तलवाड़ी के युगराज का फ्लाइंग ऑफिसर के लिए हुआ चयन

by doonstarnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले थराली ब्लॉक के तलवाड़ी गांव  के युगराज फर्स्वाण का चयन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है। एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफसीएटी) के लिए पहले ही प्रयास में युगराज ने परीक्षा उर्त्तीण की है। युगराज ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से की और उसके बाद ग्राफिक ऐरा देहरादून से बीटेक किया। युगराज के पिता नरेंद्र सिंह फरस्वाण बंगाल इंजीनियर से रिटायर होकर मौजुदा दौर में डीएसी में तैनात है। युगराज की एक बहन भावना इंजीनियर है। मेहनत व लगन के बल पर युगराज अपना लक्ष्य हासिल कर दिया है। अब युगराज 1 जनवरी से बेंगलुरु में प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेगा। डेढ़ वर्ष के प्रशिक्षण के उपरांत वह भारतीय वायुसेना का अंग बन जाएगा। युगराज की सफलता पर परिजनों समेत क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Related Posts