जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा को ‘डेंजर’ दवाई का प्रायोगिक वितरण

by doonstarnews

चमोली। सोमवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों से फसलों एवं मानव जीवन की सुरक्षा के उद्देश्य से प्रायोगिक तौर पर “डेंजर” नामक दवाई ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई है। यह दवाई विशेष रूप से भालू, जंगली सूअर सहित अन्य वन्यजीवों की रोकथाम में सहायक है। उक्त दवाई का प्रयोग ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवरों के प्रवेश स्थलों एवं उनके आवागमन वाले क्षेत्रों में किया जाएगा, जिससे फसल क्षति और मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्र जंगली जानवरों की समस्या से प्रभावित हैं, ऐसे में यह पहल किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने दवाई के सही उपयोग हेतु सम्बंधित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह एवं मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी उपस्थित रहे।

Related Posts