चमोली। बद्रीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने कहा है कि मंदिर समिति द्वारा इस वर्ष भी सभी प्रमुख मंदिरों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर परिसरों में स्वच्छता बनाए रखना समिति की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
उपाध्यक्ष सती ने बताया कि इस उद्देश्य के तहत प्रत्येक शनिवार को विशेष सफाई अभियान संचालित किया जा रहा है। समिति के कर्मचारी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं।
उन्होंने मंदिर समिति के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निस्वार्थ सहयोग से जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर, चमोली जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों तथा रुद्रप्रयाग स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में भी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है।
ऋषि प्रसाद सती ने विश्वास जताया कि इस स्वच्छता अभियान से मंदिरों की पवित्रता और दिव्यता में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसकी देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु और तीर्थयात्री भी खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।
