नृसिंह मंदिर क्षेत्र में पार्किंग संकट, तीर्थयात्रियों की बढ़ी परेशानी

by doonstarnews

ज्योतिर्मठ। भगवान बद्रीविशाल की शीतकालीन गद्दी स्थल नृसिंह मंदिर क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से तीर्थयात्रियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शीतकालीन यात्रा के दौरान देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु नृसिंह मंदिर के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं, लेकिन मुख्य पार्किंग सुविधा के अभाव में उन्हें अपने वाहन 500 से 600 मीटर दूर खड़े कर पैदल मंदिर तक जाना पड़ रहा है।

नगरपालिका द्वारा निर्मित वर्तमान पार्किंग में मात्र 8 से 10 वाहनों के खड़े होने की ही क्षमता है, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों वाहन क्षेत्र में पहुँच रहे हैं। देव पूजाई समिति की ओर से पूर्व में मंदिर समिति को भव्य पार्किंग निर्माण को लेकर पत्राचार किया गया था, लेकिन बोर्ड परिवर्तन के बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।

 सभासद दीपक शाह ने कहा कि इस गंभीर समस्या को नगरपालिका की आगामी बोर्ड बैठक में प्रमुखता से उठाया जाएगा और सरकार व मंदिर समिति से शीघ्र पार्किंग निर्माण की माँग की जाएगी।

पार्किंग के साथ-साथ क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था भी बदहाल बनी हुई है। मारवाड़ी चौक से नृसिंह मंदिर पेट्रोल पंप तक नालियों का अभाव है, जिससे बरसात और घरों का पानी सड़कों पर बहकर सीधे आवासीय भवनों में घुस रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ड्रेनेज व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो भविष्य में 2023 जैसी भयावह भू-धंसाव की स्थिति एक बार फिर उत्पन्न हो सकती है।

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने शासन और वर्तमान मंदिर समिति से माँग की है कि शीतकालीन यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के लिए पार्किंग और जल निकासी व्यवस्था का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

Related Posts