कर्णप्रयाग महाविद्यालय में उत्तराखंड का सांस्कृतिक परिदृश्य विषय पर व्याख्यान आयोजित

by doonstarnews

कर्णप्रयाग : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में उच्च शिक्षा व्याख्यानमाला का सातवां व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राम अवतार सिंह के उद्बोधन से हुआ। इस श्रृंखला का सातवां व्याख्यान महाविद्यालय के डॉ भालचंद्र सिंह नेगी के द्वारा ‘ उत्तराखंड का सांस्कृतिक परिदृश्य’ विषय पर दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न सांस्कृतिक विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने खानपान की संस्कृति, त्योहारों, आभूषणों और विभिन्न सामाजिक मान्यताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उत्तराखंड के स्थापत्य कला और भवन-शैली का प्रकृति से जुड़ाव के विषय को भी बताया। उन्होंने संस्कृति के विभिन्न प्रतीक चिह्नों के प्राकृतिक संबंधों पर भी प्रकाश डाला। व्याख्यान के अंत में उन्होंने छात्रों एवं अन्य शिक्षकों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम का संचालन डा. इंद्रेश कुमार पाण्डेय ने किया। ऑनलाइन मोड में हो रहे इस व्याख्यान में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों सहित अन्य महाविद्यालयों से भी अनेक प्राध्यापक और छात्र जुड़े। कार्यक्रम के अंत में डॉ कविता पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Posts