सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन ……………

by

नई दिल्ली : अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सैनिक स्कूल में पढ़े, तो आपको इंतजार खत्म होने जा रहा है। 2025-26 में सैनिक स्कूल में कक्षा छठी व 9वीं के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। देश व प्रदेश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (https://exams.nta.ac.in/AISSEE/-25) 2025 के माध्यम से वर्ष 2025-2026 के लिए कक्षा छठी व कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर आगामी 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रशनावली के रूप में होगी। कक्षा छठी में प्रवेश के लिए छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों तिथियां मान्य) तथा कक्षा नौवीं में प्रवेश हेतु छात्रों की जन्मतिथि पहली अप्रैल, 2010 तथा 31 मार्च, 2012 (दोनों तिथियां मान्य) के बीच होनी चाहिए।

सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 डेट्स

क्या होगा कब होगा
सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 भरने की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 से हो गई है
सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 फॉर्म लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
सैनिक स्कूल एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)
फॉर्म में सुधार का मौका 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक मिलेगा
AISSEE एग्जाम डेट 2025 आवेदन पूरे होने के बाद एनटीए की वेबसाइट पर बाद में बताई जाएगी
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 कब आएगा परीक्षा के 6 सप्ताह बाद

 

कक्षा छठी व 9वीं में दाखिले अनुमानित सीटों पर होंगे हैं, जोकि कभी भी घटाए या बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिए तथा 33 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के लिए आरक्षित हैं।उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, सामान्य ज्ञान (विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन), भाषा और बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस) विषयों से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

यह परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 150 मिनट होगी। इसी तरह 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए गणित, अंग्रेजी, बुद्धि परीक्षण (इंटेलिजेंस), सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन विषयों से संबंधित 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी और इसकी समयावधि 180 मिनट होगी। अभ्यर्थी को वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर केवल ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है।

फॉर्म ऐसे भरें

AISSEE एंट्रेंस एग्जाम 2025 का फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। परीक्षा संचानल एनटीए करता है। वही सेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन फॉर्म भी भरवाता है। 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं। आप सैनिक स्कूल ऑफिशियल वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। या फिर डायरेक्ट लिंक- Sainik School Admission 2025 Apply Online Link से फॉर्म भर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस पूरा होगा। उसके बाद लॉगिन करके डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।

परीक्षा का सिलेबस 

एआईएसएसईई क्लास 6 एग्जाम कुल 150 मिनट का होगा, जबकि क्लास 9 का एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा। फिलहाल परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन समय की जानकारी बुलेटिन में दे दी गई है। इसके अनुसार, तय डेट में ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें- AISSEE 2025-26 Notification PDF अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025-26 के जरिए कक्षा 6 में देश के सभी 39 नए सैनिक स्कूलों और कक्षा 9 में नए 17 स्कूलों में दाखिले लिए जाएंगे।

 

Related Posts