कोटद्वार । श्री सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम आगामी 9 दिसम्बर को भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू होगा। बैठक में मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। मंदिर समिति के सचिव शिव प्रसाद पोखरियाल ने बताया कि इस वर्ष सिद्धबली बाबा वार्षिक अनुष्ठान 9 से 11 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा । बुधवार को नजीबाबाद रोड स्थित एक होटल में सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डाॅ जेपी ध्यानी की अध्यक्षता में बैठक की गई । जिसमें श्री सिद्धबाबा के वार्षिक अनुष्ठान की तैयारियों पर चर्चा की गई और मेले के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से समितियों का गठन किया गया। उद्योगपति अनिल कंसल को मेला संयोजक, सुमन कोटनाला व रामप्रकाश शर्मा को सहसंयोजक, जीत सिंह पटवाल को मेला समिति का अध्यक्ष, विवेक अग्रवाल को महामंत्री और शिवप्रसाद अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष जेपी ध्यानी ने बताया कि मेले के संबंध में अन्य निर्णय अगली बैठक में लिए जाएंगे। बैठक में सिद्धबली मंदिर के महंत व लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत, सचिव शिवप्रसाद पोखरियाल, हरीश घिल्डियाल, ऋषभ रावत, संदीप चौधरी, सुनील गोयल और चंद्रमोहन रावत आदि मौजूद रहे।
कोटद्वार : सिद्धबली बाबा अनुष्ठान महोत्सव 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक होगा, समितियों का किया गया गठन
50