1.9K
नोएडा (गौरव गोदियाल ) । नोएडा स्टेडियम में चल रहे 5 दिवसीय उत्तराखंड महाकौथिग मेले का सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफल समापन हो गया। 5 दिनों तक चले 13वें महाकौथिग मेले के अंतिम दिन भी प्रवासी उत्तराखंडियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। क्रिसमस की छुट्टी के चलते सोमवार सुबह से ही मेले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और शाम होते होते पूरा नोएडा स्टेडियम एक जन सैलाब में बदल गया। आखिरी दिन लोगों ने मेले में लगे पहाड़ी उत्पादों के स्टालों पर जमकर खरीददारी की ।
महाकौथिग के अंतिम दिन गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर पधारे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने महाकौथिग कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए इस शानदार आयोजन के लिए मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान समेत पूरी महाकौथिग टीम को बधाई दी। सुबह के सत्र का शुभारंभ रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाबा केदारनाथ के आह्वाहन से हुआ। उसके बाद अंतर समूह उत्तराखंडी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य जज की भूमिका में उत्तराखंड की स्वरकोकिला कल्पना चौहान, कोरियोग्राफर हेमा घुघत्याल, अभिनेता राहुल भट्ट थे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिनमें एक्रोबेट एकेडमी ने प्रथम स्थान हासिल कर विजेता का ख़िताब जीता। वहीँ यू के आर्ट्स दूसरे स्थान पर रही, जबकि कुरमांचल जन कल्याण एवं सांस्कृतिक समिति मयूर विहार फेस-3 तीसरे स्थान पर रही।
शाम के सत्र मे सूरताल संग्राम-2023 की टॉप 6 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जिनमें सूरताल संग्राम की विनर रही साक्षी डोभाल, अविनाश भारद्वाज, शगुन उनियाल, दीपिका राज, प्रियांसु आर्य, फाल्गुनी घनसेला के अलावा स्वरकोकिला कल्पना चौहान एवं संदीप सोनू ने अपने खूबसूरत लोक गीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी महाकौथिग के नाम शुभकामना सन्देश भी पढ़कर व ऑडियो के माध्यम से सुनाया गया। इस मौके पर नोएडा के एडिशनल डीसीपी, महाकौथिग टीम के संस्थापक सदस्य एवं पहले अध्यक्ष योगेन्द्र ममगाईं, गढ़वाली फिल्मों के डायरेक्टर राकेश गौड़, गढ़वाल हितैशणी सभा के अध्यक्ष अजय बिष्ट, कांग्रेस नेता हरपाल रावत, आप नेता कुलदीप भण्डारी के अलावा कई अतिथियों को मंच पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पत्रकारों को भी मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन, मीडिया तथा पूरी महाकौथिग टीम का आभार व्यक्त किया। मुख्य स्पांसर की भूमिका मे रजनीगंधा, प्रियागोल्ड, द श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल, पीआर फिल्म प्रोडेशन, डीपीएमआई, मंगलम डॉट कॉम, पहाड़ी म्यूजिक जंगशन, कैलाश ग्रुप ऑफ ऑफ हॉस्पिटल रहे।