वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, दहशत में यात्री

by

गाजियाबाद : राजधानी देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है रास्ते में कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन में पथराव कर दिया। गनीमत ये रही की पत्थर ट्रेन के अंदर नहीं गया नहीं तो यात्री घायल हो सकते थे। घटना रविवार की बताई जा रही है। बता दें भारत में बनी इस ट्रेन को 25 मई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की यह कोई पहले मामला नहीं है। पहले भी कई बार इस ट्रेन में उपद्रवियों ने पथराव किया है। रविवार को राजधानी देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रवाना हुई ट्रेन में गाजियाबाद के पास उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। घटना के बाद उपद्रवियों की तलाश की जा रही है।

 

Related Posts