भारी बारिश के जिले के 18 लिंक मोटर मार्ग बाधित

by doonstarnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बुधवार की रात्रि से गुरूवार सुबह तक हुई भारी बारिश के चलते अभी भी 18 आंतरिक सड़क मार्ग बंद पड़े है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों की आवाजाही प्रभावित होकर रह गई है।

चमोली जिले में भारी बारिश के कारण 173 सड़क मार्ग बंद हो गए थे। कार्यदायी संस्थाओं की ओर से लगातार बंद मार्गों को खोलने के प्रयास के बाद 155 सड़कों को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। इसके बाद अभी भी 18 सड़के बंद पड़ी है। आंतरिक सड़कों के बंद पड़ जाने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरी चींजो को पहुंचाने में भी दिक्कते खड़ी हो गई है। लगातार हो रही बारिश होने के चलते सड़क मार्ग बंद और खुल रहे है और कुछ समय बाद बंद हो जा रहे है। आपदा प्रभावित मोख घाटी में मोटर मार्ग खोलने तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कवायद जारी है।

भारी बारिश के चलते नंदानगर ब्लॉक के आपदा प्रभावित मोख, धूर्मा तथा कुडी क्षेत्रों में बिजली के चार पोल ध्वस्त होने के चलते चार गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। हालांकि विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति के प्रयास  जारी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मोख घाटी में विद्युत आपूति सुचारू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोख घाटी में धुर्मा-कुडी मोटर मार्ग खोलने का काम भी जारी है। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कार्य बाधित हो रहा है।

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कर्णप्रयाग-थराली-ग्वालदम, कर्णप्रयाग-गैरसैण-पांडुवाखाल, कर्णप्रयाग-चमोली-बदरीनाथ, चमोली-गोपेश्वर-मंडल-चोपता तथा जोशीमठ-मलारी-नीती मुख्य मार्ग यातायात के लिए सुचारू चल रहे है। जनपद में पेयजल व्यवस्था सुचारू होने का दावा किया गया है। चमोली तथा पोखरी तहसीलों में अत्यधिक वर्षा हुई है। अलकनंदा, नंदाकिनी तथा पिंडर नदी उफान पर चल रही है। हालांकि तीनों नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है।

Related Posts