चमोली जिले के 77 गांव हुए बर्फवारी से लबालब 

by doonstarnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के 77 गांवों पर बर्फवारी का कहर बरपा है। इसके चलते सात मोटर मार्ग बर्फवारी के कारण आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गए हैं। जनपद में ताजा बर्फवारी के चलते ज्योतिर्मठ तहसील के 38 गांव बर्फवारी से प्रभावित हुए है। इनमें बदरीनाथ, औली, पांडुकेश्वर, पूर्णा, कोषा, तपोवन, डुमक, कलगोठ, द्रोणागिरी, उच्छोग्वाड़, करछों, तुगासी, भल्लागांव, नीती, माणा, फरकिया, सलुड-डुंग्रा, गमशाली, बांपा, कैलाशपुर, मलारी, पूसा, लमतोली, जेलम, गरपका, फाकती, भलगांव, लाता, सुभाईं, रींगी, बनोल, पल्ला, जखोला, किमाणा, पोखनी शामिल हैं। चमोली तहसील में बमियाला, अनसूया, पाणा, ईराणी तथा झींझी गांव पर बर्फवारी का कहर बरपा है। गैरसैण तहसील में दीवालीखाल तथा भराड़ीसैण बर्फवारी से लबालब हुए है। थराली तहसील में ग्वालदम, मुंदोली, जैनबिष्ट, नलधूरा, घेस, बलाण, वाण, लोहाजंग, रतगांव, कुराड़, हरनी, बांक, हरमल, चोटिंग तथा गेरूड़गांव बर्फवारी से लबालब हुए हैं। घाट तहसील के सुतोल, कनेल, बूरा, घूनी, रामणी तथा सितेल गांवों पर बर्फवारी ने अपना कहर बरपाया है।

बर्फवारी के चलते ज्योतिर्मठ-मलारी मोटर मार्ग, ज्योतिर्मठ-बदरीनाथ, ज्योतिर्मठ-औली, गोपेश्वर-चोपता, रामणी-पेरी, छुरागाढ़-सुतोल-कनोल तथा घेस-बलाण मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं। सड़क मार्गों को खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है।

सरकारी स्तर से बताया गया है कि एनएच 107ए किमी 42से 50 तक अवरूद्ध है। किमी जीरों से 42 तक मार्ग सभी वाहनों के लिए सुचारू है। इसी तरह एनएच 109 कर्णप्रयाग-पांडुवाखाल यातायात के लिए सुचारू है। जोशीमठ-औली मोटर मार्ग किमी पांच से अवरूद्ध चल रहा है। जोशीमठ-बदरीनाथ मार्ग बेनाकुली से आगे अवरूद्ध हो गया है। जोशीमठ-मलारी-नीती मोटर मार्ग भापकुंड से आगे आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गया है।

Related Posts