जंगल में पैर फिसलने से खाई में गिरा युवक, गंभीर घायल, डंडी के सहारो पहुंचाया सड़क तक

by

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत विनगढ में गुरुवार को विनगढ निवासी पृथ्वी सिंह  गायों के साथ जंगल गया था।  जहां चट्टान पर पैर फिसलने दो सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर डंडी के सहारे सड़क तक पहुंचाया।

पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने बताया सड़क न होने के कारण सड़क तक पहुंचने में दो घंटा लगा है। उन्होंने बताया पृथ्वी सिंह चट्टान से फिसलने से काफी चोट लगी है। घायल को स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग ले जाया गया जहां से देहरादून के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र उचित स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं के कारण लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। जबकि क्षेत्रीय जनता लंबे समय से सड़क और स्वास्थ्य सुविधा की मांग करते आ रहे है लेकिन न तो प्रशासन सुन रहा है और न सरकार। जिससे ग्रामीणों को भगवान भरोसे ही अपना जीवन यापन करने को मजबूर है।

Related Posts