यूसीसी के बाद चमोली में विवाह पंजीकरण को मिली रफ्तार, 47 ग्राम पंचायतों ने हासिल किया शत-प्रतिशत लक्ष्य

by doonstarnews

​चमोली : उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) के लागू होने के बाद सामाजिक ढांचे में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। चमोली जनपद में जिला प्रशासन और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया में अभूतपूर्व तेजी आई है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, जनपद की 47 ग्राम पंचायतों ने अपने यहाँ शत-प्रतिशत विवाह पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है।

​पंजीकरण के आंकड़ों में बड़ी सफलता

​मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप, 27 जनवरी 2025 को प्रदेश में UCC लागू होने के बाद से चमोली में अब तक कुल 20,215 विवाह पंजीकरण संपन्न हो चुके हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया सरल होने के कारण दम्पत्तियों में पंजीकरण के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है। वर्तमान में 95 आवेदनों पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है, जबकि नियमों की कमी के चलते 876 मामलों को निरस्त किया गया है। विशेष बात यह है कि पूर्व में हुए 3,866 विवाहों को भी सफलतापूर्वक यूसीसी के दायरे में समायोजित कर लिया गया है।

​लिव-इन और तलाक के मामले भी दर्ज

​यूसीसी केवल विवाह तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पारिवारिक कानूनों में पारदर्शिता भी ला रहा है। जनपद में अब तक तलाक के 19 मामले और लिव-इन रिलेशनशिप का 1 मामला विधिवत रूप से पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा वसीयत, उत्तराधिकार और गोद लेने जैसे संवेदनशील मामलों को भी इस संहिता के माध्यम से व्यवस्थित किया जा रहा है।

​शत-प्रतिशत पंजीकरण वाले गांवों की सूची

​चमोली के विभिन्न विकास खंडों की 47 ग्राम पंचायतों ने जागरूकता का परिचय देते हुए पूर्ण पंजीकरण का गौरव प्राप्त किया है। इन गांवों के नाम – 

  • ​प्रमुख गांव : धुर्मा, भटियांणा, कुरुड़, बमोथ, नौली, पनाई, पूर्णा, लौसरी, घेस, खेता मानमती, मोपाटा, काण्डई, सल्ला रैतोली, झींझी।
  • ​अन्य गांव : मेड ठेली, मासौं, दादड़, नैल कुडाव, गाड़ी, रांगतोली, खल्ला, बमियाला, खीरों लामबगड़, औंथ हनुमानचट्टी, सलूड डुंग्रा, उर्गम, देवग्राम, पैनी, रैणी, फरकिया, रैंणी चक सुभाई।
  • सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्र : नीति, डुमक, जखोला, बड़ागांव, गणाई, सीरी, भगोती, मलतुरा, सिल्टोली, ढमकर, रण्डोली, नैंणी, धानई, गबनी, चमोली, पैनगढ़ और सुनला।

Related Posts