राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की श्रीकृष्ण शाखा द्वारा मनाया गया वार्षिकोत्सव

by doonstarnews
 
रूडकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की श्रीकृष्ण शाखा द्वारा नंद विहार में केपी सिंह मुख्य अतिथि तथा सीपी आजाद सेवानिवृत्त जिला उद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। मुख्य वक्ता राजपाल सिंह जिला बौद्धिक प्रमुख द्वारा कहां गया की भारतीय परिवार व्यवस्था राष्ट्र की मजबूत इकाई हैं। किंतु पाश्चात्य विचारधारा से प्रभावित होकर इसे कमजोर किया जा रहा है । षड्यंत्र के तहत समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से भारतीय संस्कृति, धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर कुठाराघात होगा इससे सामाजिक, ताना-बाना एवं अनेक बुराइयां जन्म लेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय विचारधारा  योग अध्यात्म वसुधैव कुटुंबकम एवं सर्वे भवंतु सुखिनः के कारण भारत विश्व गुरु रहा है ।
नई पीढ़ियो को भारत के गौरवशाली एवं वैभवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर भविष्य का निर्माण करना चाहिए उन्होंने कहा संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला तथा समाज परिवर्तन का आधार है गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने किसलए क्रांतिकारी के मार्गदर्शन में योग, आसन, खेल, दंड, नियुद्ध का प्रदर्शन किया अध्यक्ष उद्बोधन  संघ को राष्ट्रवादी संगठन बताते हुए अधिक से  अधिक लोगों को संघ से जुड़ने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर नरसिंह, अंगेश, डॉक्टर प्रवेश, पवन, अमित, क्रांति, डॉक्टर बृजपाल, मोहन, बालेस, रविंदर, संदीप सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष बरसात में भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 
 

Related Posts