सेनाध्यक्ष ने पूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट को दिल्ली में किया सम्मानित

by doonstarnews

चमोली।  जिले के देवाल ब्लॉक अंतर्गत मंदोली निवासी पूर्व नायक कलम सिंह बिष्ट को सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना मुख्यालय दिल्ली में आयोजित एक गरिमामय समारोह में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। चौथी गढ़वाल राइफल्स (नूरानांग) से सेवानिवृत्त बिष्ट ने न केवल अल्ट्रा ट्रेल रनिंग की अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में देश का मान बढ़ाया है, बल्कि ‘मंदोली राइडर्स क्लब’ के माध्यम से पहाड़ के युवाओं को साइकिलिंग, पर्वतारोहण और सेना भर्ती का नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर समाज सेवा की मिसाल भी पेश की है। उनकी इन सेवाओं की सराहना करते हुए सेनाध्यक्ष ने उन्हें ‘प्रशस्ति पत्र’ भेंट किया और कहा कि बिष्ट का समर्पण हर सैनिक और नागरिक के लिए प्रेरणापुंज है। सेवानिवृत्ति के बाद भी देशभक्ति के जज्बे के साथ युवाओं का भविष्य संवारने और पर्यावरण संरक्षण में जुटे बिष्ट की इस उपलब्धि पर समूचे उत्तराखंड में हर्ष की लहर है।

Related Posts