1
गोपेश्वर (चमोली)। स्पीकर ऋतु खंडूडी भूषण ने भगवान बदरीविशाल की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौती मांगी। विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंची। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों की सुख समृद्धि की मनौती मांगी। बदरीनाथ मंदिर में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी/अधिशासी अभियंता विपिन तिवारी ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर स्पीकर को भगवान बदरीविशाल का अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया गया।