चंपावत । जनपद के सुखीढांग क्षेत्र में एक वाहन के खाई में गिरने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी 2026 को जिला नियंत्रण कक्ष चंपावत के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सुखीढांग के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। सूचना पर SDRF पोस्ट टनकपुर से उप निरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोग स्वयं खाई से बाहर निकलकर सड़क तक पहुंच गए और सभी सुरक्षित पाए गए। वहीं शेष दो सवार अभिषेक वर्मा, पुत्र कृष्ण वर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) और दर्शिका वर्मा, पुत्री देश दीपक भार्गव, उम्र 17 वर्ष, निवासी सीतापुर (उत्तर प्रदेश) खाई में फंसे हुए थे और उन्हें हल्की चोटें आई थीं। SDRF और जिला पुलिस टीम ने घनघोर अंधेरे और विषम परिस्थितियों में संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों घायलों को सुरक्षित खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
