30
पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड को जोड़ने वाला हापला-पोखरी मोटर मार्ग भिकोनाधार से कुछ पहले वन देवी मंदिर (बौंणे देवी) के पास पहाड़ी से आये भारी मलवे और बोल्डर के कारण अवरूद्ध हो गया है जिससे क्षेत्र के दर्जनोें गांवों का पोखरी तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। पोखरी तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाला क्षेत्र का एक मात्र यही मोटर मार्ग है।