कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री वापस जाओ के लगाएं नारे

by
 
कोटद्वार। कोटद्वार जिला कांग्रेस की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मि पटवाल एवं जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने मालवीय उद्यान में मुख्यमंत्री के आगमन पर अंकिता भंडारी को त्वरित न्याय देने, अंकिता भण्डारी के माता- पिता को सहयोगियों के खिलाफ कार्यवाही न करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री वापस जाओ, अंकिता भंडारी को न्याय दो आदि नारों के साथ प्रदर्शन किया ।तत्पश्चात पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया । प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, प्रदेश सचिव नीलम रावत, महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिभम भूषण शाह, बिमलेश नेगी, प्रीति देवी, अमितराज सिंह पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, विनोद नेगी जिला महामंत्री, मनोज रावत मण्डल अध्यक्ष, राजा आर्य, मनदीप, गुड्डी देवी, सुमित्रा देवी, प्रदीप नेगी, जावेद, विनोद नेगी पूर्व बीडीसी, गुड्डू सिंह चौहान, नईम अहमद आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।


Related Posts