मानसून : गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर सड़क के किनारे की बंद नालियों को खोलने की मांग

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनायी गई नालियां विगत दो वर्षों से मलवा आने के कारण कई स्थानों पर बंद पड़ी है। नालियों में पड़े मलवे हो हटाने की मांग की ताकि बरसात में पानी लोगों को घरों में न घूसने पाये।

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कहना है कि गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग का रखरखाव एनएच की ओर से किया जा रहा है। जबकि नालियों की सफाई का जिम्मा नगर पालिका के पास है। लेकिन हो यह रहा है कि कई स्थानों पर विगत दो वर्ष से सड़क की सुरक्षा दीवारे ढह गई है जिनका मलवा नालियों में पड़ा है। जिसे हटाया नहीं जा रहा है। नगर पालिका तब तक नालियों की सफाई न करने की बात कर रही है जब तक कि इसमें पड़ दीवार ढहने का मलवा एनएच की ओर से हटाया नहीं जाता है। ऐसे में दो विभागों की नकारेपन की कार्य शैली से आम जनता परेशान हो रही है।

उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग पर जिले के तमाम अधिकारियों के आय दिन वाहन गुजरते है लेकिन कोई भी अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा है। बीते वर्ष इन नालियों के बंद होने के कारण कई घरों में पानी घूस गया था यहां तक की मल्ला नैग्वाड में बनी पार्किंग भी इसकी चपेट में आ गई थी जिससे कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे इसके बावजूद विभाग ने नालियों को खोलने के लिए कोई कदम नहीं उठाये। फिर से बरसात का मौसम शुरू हो गया है और नालियों में पड़ा मलवा जस के तस है। ऐसे में एक बार फिर से लोगों में दहशत का माहौल है कि इन बंद नालियों के कारण बरसात का पानी उनके घरों में न घूस जाय। उन्होंने प्रशासन से इसका संज्ञान लेते हुए नालियों और स्कबरों को खोलने की मांग की है।

Related Posts