धामी सरकार की प्रतिबद्धता – “सुरक्षित दीपावली, खुशहाल उत्तराखंड”

by doonstarnews

रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार राज्यवासियों की सुरक्षा और सुख-समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी दीपावली पर्व की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटी है। “सुरक्षा, सजगता और सेवा” के मंत्र पर चलते हुए प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, ताकि हर नागरिक अपने परिवार के साथ निश्चिंत होकर दीपावली मना सके।

जनपद ऊधम सिंह नगर में दीपावली पर्व के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा प्रबंधन को लेकर अभूतपूर्व तैयारियाँ की हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने जानकारी दी कि जनपद के सभी प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पटाखा गोदामों और संवेदनशील स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। विभाग के समस्त अग्निशमन वाहन, उपकरण और कंट्रोल सिस्टम का नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण किया गया है — सभी पूरी तरह सक्रिय और कार्यशील स्थिति में हैं।

धामी सरकार की दूरदर्शी नीति के तहत, जनपद में अग्निशमन कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है। हर क्षेत्र में टीमों को सजग रहकर किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। उद्देश्य साफ़ है — “किसी भी आपदा पर तुरंत नियंत्रण और नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा।”

विभागीय अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद रहकर निरीक्षण कर रहे हैं। दीपावली पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए फायर अलर्ट सिस्टम, आपात प्रतिक्रिया दल (Emergency Response Teams) और 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रखे गए हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति में फायर सर्विस, पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

यह तैयारी केवल एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि धामी सरकार के सुशासन और संवेदनशील नेतृत्व की मिसाल है। मुख्यमंत्री धामी स्वयं यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश की जनता सुरक्षित वातावरण में त्योहारों की खुशियाँ मना सके।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट संदेश है – दीपावली की रौशनी हर घर तक पहुँचे, पर सुरक्षा की लौ कभी न बुझे। सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सुख का प्रहरी बनकर खड़ी है। उत्तराखंड सरकार का यह समन्वित और सजग तंत्र इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नेतृत्व केवल नीतियों तक सीमित नहीं, बल्कि जनसेवा के हर मोर्चे पर सक्रिय है।

Related Posts