9
देहरादून : पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखण्ड अरुण मोहन जोशी द्वारा आज Doon Integrated Command & Control Center, ITDA Dehradun का निरीक्षण किया गया । जिसमें DICCC की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जिसमें यातायात से सम्बन्धित उपकरणों का परीक्षण किया गया जैसे चालान की कार्यवाही में RLVD (Red light Violation Detection) कैमरों एवं SVDS (Speed Violation Detection System) कैमरों के चालानी प्रक्रिया का निरीक्षण करने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था की मॉनिटरिंग का पर्यवेक्षण भी किया गया ।
यातायात निदेशक उत्तराखण्ड अरुण मोहन जोशी द्वारा DICCC की समीक्षा करते हुए दिये निर्देश
- समीक्षा में देहरादून में स्थापित ट्रैफिक सिग्नलों को क्रियाशील रखने के सम्बन्ध पुलिस अधीक्षक,यातायात देहरादून को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर दो सप्ताह के अन्दर सभी खराब ट्रैफिक लाईटों को ठीक कराया जाए । यदि निर्धारित समयावधि में खराब ट्रैफिक लाईटों को ठीक नहीं कराया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही किये जाने के सन्दर्भ में परीक्षण किया जाये । निर्देशित किया गया कि यदि उपरोक्त अवधि में जनपद स्तर से सभी सम्भव प्रयास किये जाने के पश्चात भी खराब ट्रैफिक सिग्नल क्रियाशील नहीं हो पाते है तो तत्काल इस कार्यलय को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
- RLVD कैमरों द्वारा किये जा रहे चालान के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक, यातायत देहरादून को निर्देश दिये गये है कि जिन चौराहें/तिराहें पर RLVD कैमरें लगे है उनकी वर्चुअल लाईन निर्धारित करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर DICCC के माध्यम से प्रत्येक चौराहों/तिराहों पर वर्चुअल लाईन निर्धारित की जाए उसके पश्चात ही Red Violation से सम्बन्धित चालान को जारी किया जाए।
- देहरादून शहर में जिन स्थानों पर RLVD और SVDS कैमरे लगे है उन स्थानों पर बडें –बड़े सूचना बोर्ड लगाये जाये जिसमें प्रदर्शित किया जाए कि आप कैमरें की निगरानी में है, कृपया लाल बत्ती के नियमों का पालन करें, Red Light का पालन न करने वालों का चालान हो रहा है। इससे आमनागरिक भी यातायात इस प्रक्रिया से अनभिज्ञ नहीं रहेगी व इससे यातायात के प्रति जागरुक भी रहेगी ।
- DICCC की समीक्षा के दौरान RLVD और SVDS कैमरों के द्वारा किये जा रहे चालान की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया गया जिसमें निर्देश दिये गये कि जिन चालानों में मोबाईल नं0 प्रदर्शित नहीं हो रहा है उनके सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की जानी आवश्यक है ताकि चालान अधिक समय तक लम्बित न रहें।
- देहरादून के चौराहों/तिराहों पर 107 स्थानों पर ECB (Emergency Call Box) लगाये गये है जो आमनागरिकों के लिए आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने व बसों की जानकारी के सम्बन्ध में लगाये गये ECB की कार्यावाही की एक वीडियो रिकार्डिंग को अवलोकन किया गया जिसमें अबतक कुल 15401 नागरिकों द्वारा ECB से सहायता प्राप्त की गई है। इसको और प्रभावी बनाने के लिए ऑपरेशनल मैनेजर MSI (Master Solution Integration) DICCC को निर्देशित किया गया है।
- DICCC की समीक्षा के दौरान देहरादून में प्रवर्तन की कार्यवाही तथा मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त यातायात कर्मियों के कार्यों का पर्यवेक्षण किया गया DICCC में वर्तमान में प्रवर्तन, मॉनिटरिंग RT Sat के माध्यम से कन्ट्रोल रुम से यातायात के संचालन की कार्यवाही की जा रही है। इसके सम्बन्ध में निदेशक यातायात , उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस अधीक्षक, यातायात देहरादून को निर्देश दिये गये है कि प्रवर्तन की कार्यवाही में और अधिक जनशक्ति का प्रयोग किया जाए।