0
देहरादून। एलआईएस एसआरएचयू के आतिथ्य विंग में एक जीवंत दिन रहा, जहाँ कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने छात्रों को प्रेरित किया और भारत की समृद्ध पाक कला विरासत पर रोचक जानकारी साझा की। डॉ. मुकेश बिजल्वाण और लर्नेट स्किल्स के क्षेत्रीय प्रमुख रमेश पेटवाल ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर छात्रों की रचनात्मकता और समर्पण की सराहना की। छात्रों ने पारंपरिक व्यंजनों की मनमोहक प्रस्तुति से अतिथियों को प्रभावित किया, जो आतिथ्य क्षेत्र में व्यावसायिक कौशल विकास और व्यावहारिक शिक्षा पर एसआरएचयू के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।