डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल के अथक प्रयासों से जनपद हरिद्वार में निराश्रित गोवंश को पहुँचाया गया गौशाला

by doonstarnews
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप जनपद हरिद्वार में निराश्रित गोवंश पशु को नगर निगम हरिद्वार एवं रुड़की द्वारा विभिन्न गौशालाओं- कृष्णायन गौशाला,  गोपीनाथ जी गोशाला कालूबांस आदि  में  पहुंचाया गया l जिलाधिकारी ने इन गौशालाओं  के प्रति धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि इससे  निराश्रित गोवंश पशु की रक्षा होने के साथ ही सड़कों में पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी l   

Related Posts