रिसॉर्ट से ढाई लाख व 06 पेटी अवैध शराब जब्त, मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने की छापेमारी

by doonstarnews

पौड़ी : आबकारी विभाग की टीम ने घुड़दौड़ी के समीप एक रिसॉर्ट से अवैध शराब की छः पेटियां बरामद की हैं। इसके अलावा टीम को मौके से 02 लाख 56 हजार 500 रूपये नगद मिले। टीम ने अवैध शराब और नगदी को जब्त कर दिया है। साथ इस मामले में एक व्यक्ति कुलदीप सिंह के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुये हिरासत में ले लिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पंचायत चुनावों में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब पर आबकारी सहित अन्य विभागों को सख़्त निगरानी के निर्देश दिये, जिसके क्रम में विभागों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी तपन पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि घुड़दौड़ी के समीप एक रिसॉर्ट में अवैध शराब रखी गयी है। सूचना के आधार पर संबंधित रिसॉर्ट में छापा मारा गया। मौके पर टीम को 06 पेटी शराब व 02 लाख 56 हजार 500 रुपये नगद मिले।

Related Posts