देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के त्यूनुडा से देवसारी गांव को जा रही 11 हजार केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से जंगल में आग लग गई। जिसको बाद में ग्रामीणों ने बुझा दिया था। देवसारी गांव के दिगपाल सिंह कठैत ने बताया है बुधवार को तीन बजे अचानक मैन लाइन में शॉर्ट ्सर्किट हुआ। जिससे चिंगारी झडने लगी और उससे जंगल में आग लग गई। आग लगते ही गांव के ग्रामीण वहां पहुंच गए और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गांव के नीरज सिंह, संदीप सिंह, पंकज सिंह, लक्ष्मी देवी, रेखा देवी, आदि ग्रामीणों ने जंगल लगी आग को बुझायी। उन्होंनेे बताया कि उनके घर के अंदर मैन स्विच, बल्ब, पंखे व टीवी भी जल गई है। लाइनमैन लक्ष्मण टम्टा ने ने कहा है कि मैन लाइन का डिस टूटने से शॉर्ट सर्किट हुआ है, मैन लाइन को बंद कर दिया गया है। इधर, एसडीओ नारायण बगड अतुल कुमार ने बताया है कि मेन लाइन में चिड़िया बैठनें से लाइन का डिस टूटने से शॉर्ट सर्किट हुआ है। उन्होंने कहा कि इंस्युलेट को बदलकर लाइन ठीक किया जा रहा है
चमोली : त्यूनुडा से देवसारी गांव को जा रही 11 हजार केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से जंगल में लगी आग, कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जले
22