गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों को लेकर निरंतर फोलोअप करते हुए तय समय के अंतर्गत पूर्ण करने पर जोर दिया। चमोली जिले में संचालित विभिन्न परियोजनाओं के लिए वन भूमि हस्तांतरण को लेकर जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सीए लैंड को एसडीएम के साथ समन्वय करते हुये मामलों का जल्द निराकरण करने पर बल दिया। वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग से सम्बंधित प्रकरण को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फरवरी माह के अंत तक सभी प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई किए जाने को कहा।
अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने बताया जनपद में वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक स्वीकृत के लिए कुल 85 प्रकरण लंबित हैं। इसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के 68, आरडब्लूडी, पीएमजीएसवाई और शिक्षा विभाग के एक-एक प्रकरण, पेयजल निगम कर्णप्रयाग के पांच, पेयजल निगम गोपेश्वर के छह तथा जल संस्थान की तीन प्रकरण अभी तक लंबित है। इस दौरान बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, पेयजल निगम के ईई राजेश सिंह, जल संस्थान के एई अरुण गुप्ता, आरडब्लूडी के ईई अल्ला दिया, पीडब्लूडी के ईई नवीन ध्यानी, शिक्षा विभाग से कर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
