चमोली । जनपद के गोपेश्वर नगर क्षेत्र स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की गोपेश्वर शाखा में करोड़ों रुपये के वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। शाखा के पूर्व प्रबंधक पर ग्राहकों के आधार कार्ड और मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर फर्जी खाते खोलने तथा उनके नाम पर भारी-भरकम ऋण निकालकर गबन करने का आरोप लगा है।
माले में वर्तमान शाखा प्रबंधक अमित किमोठी की शिकायत पर थाना गोपेश्वर में पूर्व प्रबंधक अनुराग पुंडीर के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। तहरीर के अनुसार, 17 अगस्त 2022 से 5 जून 2025 के बीच कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कुल ₹3 करोड़ 19 लाख की धनराशि का गबन किया गया।
आरोप है कि पूर्व प्रबंधक ने ग्राहकों के आधार कार्ड और फोन नंबर प्राप्त कर उनकी जानकारी के बिना फर्जी खाते खोले। इन खातों के माध्यम से न केवल बड़े पैमाने पर लेनदेन किया गया, बल्कि ऋण भी स्वीकृत कर निकाले गए। जिन व्यक्तियों के नाम पर खाते खोले गए, उन्हें इस फर्जीवाड़े की कोई जानकारी नहीं थी। मामला सामने आने के बाद बैंक स्तर पर की गई जांच में फर्जी खातों और लेनदेन की परत-दर-परत जानकारी उजागर हुई। इसके बाद 19 दिसंबर को गोपेश्वर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, बेईमानी से संपत्ति का हस्तांतरण तथा कूटरचित दस्तावेजों को असली के रूप में प्रयोग करने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
